सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन, 9456611022, 9012678922)। नगर चन्दौसी के एस0एम0 कालिज में एमजेपी रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय की अंर्तमहाविद्यालयी भारोत्तोलन एवं शरीर सौष्ठव पुरुष वर्ग प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक सम्भल चक्रेश मिश्र के प्रतिनिधि के रुप में पुलिस क्षेत्राधिकारी चन्दौसी ने मुख्य अतिथि की भूमिका का निवर्हन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दानवीर सिंह यादव आदि के साथ मिलकर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
पुरस्कार वितरण से पूर्व मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी चन्दौसी को डा0 अरविन्द बहादुर सिंह ने बैज लगाकर तथा प्राचार्य जी ने मुख्य अतिथि को शाॅल ओढ़ाकर तथा पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत किया।
भारोत्तोलन प्रतियोगिता में 55, 61, 67 किलोग्राम वर्ग में हिमांशु माहेश्वरी एसएमएसएन दास कालिज बदायूं, सुमित केजीके कालिज मुरादाबाद व रिषभ कुमार किशनसिंह डिग्री काजि चोटीपुरा अमरोहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 81 किलोग्राम भार वर्ग में अरन्दि मौर्य उपाधि महाविद्यालय पीलीभीत प्रथम, शाने आलम किशन सिंह डिग्री कालिज चोटीपुरा द्वितीय, हर्षित गौढ़ बरेली कालिज बरेली तृतीय स्थान पर रहे। 89 किलोग्राम भार में अंकित कश्यप महाराजा अग्रसैन कालिज बरेली प्रथम तथा आदित्य चैधरी वर्धमान कालिज बिजनौर द्वितीय स्थान पर रहे।
96 किलोग्राम भार में मानिक चैधरी किशन सिंह कालिज चोटीपुरा प्रथम तथा रधुवीर उपाधि महाविद्यालय पीलीभीत द्वितीय स्थान पर रहे। 102 किलोग्राम भार में सिद्धान्त चैधरी केजीके कालिज मुरादाबाद प्रथम स्थान पर रहे। 109 किलोग्राम भार में गौतम सिंह वर्धमान कालिज बिजनौर प्रथम तथा चैधरी पुष्पेन्द्र जे0एस0एच0 हिन्दू कालिज अमरोहा द्वितीय स्थान पर रहे। 109 प्लस किलोग्राम भार में आयुष कुमार आरपीएस डिग्री कालिज हन्दौर प्रथम तथा प्रियांकुल वाईएमएस पीजी कालिज द्वितीय स्थान पर रहे।
पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 59 किलोगाम भार में ललित कश्यप एसएम कालिज चन्दौसी प्रथम, सुवनेश कुमार जीडीसीवी कालिज बदायूं द्वितीय तथा शोभित सिंह बीसीबी कालिज बरेली तृतीय स्थान पर रहे। 66 किलोग्राम भार में अंकित केजीके कालिज मुरादाबाद प्रथम, अनिल कुमार बीसीबी कालिज बरेली द्वितीय तथा अनुज कुमार जीडीसी कालिज बदायूं तृतीय स्थान पर रहे। 74 किलोग्राम भार में कुलदीप एसएम कालिज चन्दौसी प्रथम, हर्षद्वीप एआर पीजी कालिज जोया द्वितीय तथा दीपक सिंह केजीके कालिज मुरादाबाद तृतीय स्थान पर रहे। 83 किलोग्राम भार में सुशील एमजेपीआरयू बरेली प्रथम, अभय उपाध्याय महाराजा अग्रसैन कालिज बरेली द्वितीय तथा अभिषेक राठौर जीडीसी बदायूं तृतीय स्थान पर रहे।
93 किलोग्राम भार में प्रशान्त रुकमणि डिग्री कालिज मुरादाबाद प्रथम, फाजील खान रजा डिग्री कालिज रामपुर द्वितीय तथा अभिषेक प्रताप एपीएम कालिज तृतीय स्थान पर रहे। 105 किलोगाम भार में डा0 संस्कार त्यागी एसआरएमएस कालिज प्रथम स्थान पर रहे। 120 किलोग्राम भार में मनीष बीसीबी कालिज तथा रजत नाथ राजश्री कालिज प्रथम स्थान पर रहे। शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में 91.7 किलोग्राम भार में शावाज अली खान रजा कालिज रामपुर, 79.8 किलोग्राम भार में अभय उपाध्याय महाराजा अग्रसैन कालिज बरेली, 58.6 किलोग्राम भार में सतीश कुमार सएम कालिज चन्दौसी, 59.1 किलोग्राम भार में हैदर अब्बास हिन्दू कालिज मुरादाबाद, 58.3 किलोग्राम भार में मौ0 शोएब एमजीएम कालिज संभल प्रथम स्थान पर रहे। संपूर्ण आयोजन का निर्देशन एवं मार्गदर्शन प्राचार्य प्रोफेसर दानवीर सिंह यादव ने किया। कार्यक्रम के संचालन तथा मीडिया प्रभार के कार्य का निवर्हन डा0 प्रवीण कुमार ने किया।
इस अवसर पर रेंजर लीडर दीपमाला, डा0 जितेन्द्र कुमार, डा0 पंकज कुमार, डा0 मीनाक्षी सागर, डा0 भूषण दलाल, डा0 ए0के0 सिंह, डा0 पीबी0 तिवारी, डा0 दीपिका दयालु, छवि दिवाकर, डा0 सुरभि यादव, डा0 प्रदीप कुमार, डा0 नीरज मलिक, डा0 अजय प्रकाश, अजीत सिंह, डा0 आर0एस0 यादव, डा0 राकेश कुमार, अंजू चैहान, प्रीति चैधरी, डा0 रजनीश, अमरीश कुमार गोयल, पंकज कुमार, पंकज सिसौदिया, मनोज कुमार, शिवम सिंह, नरेश कुमार, जाने आलम, सचिन कुमार सिंह, विजयपाल सिंह, पंकज सिसौदिया, अवनीश, पंकज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।