सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा विभाग की प्रभारी अमनदीप कौर के संयोजन में अंर्तविभागीय बैडमिंटन व कैरम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिसका संचालन अंजलि शर्मा ने किया। इन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में शिवानी प्रथम, सलोनी द्वितीय तथा विधि तृतीय स्थान पर रहीं।
कैरम प्रतियोगिता में विनेश प्रथम, अनुप्रिया द्वितीय तथा प्राची तृतीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अर्चना कुमारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि छात्रायें आगे चलकर न केवल शिक्षा वरन खेल के क्षेत्र में भी अपना तथा कालिज का नाम रोशन करेंगी।
कार्यक्रम में डा0 सुनीता उपाध्याय, डा0 प्रीति चैधरी, हेमलता आदि प्रवक्ताओं का पूर्ण योगदान रहा। शिक्षेत्तर कर्मचारियों ने भी पूरा सहयोग किया।