अतीत से वर्तमान तक नारि की भूमिका विषय पर हुआ गोष्ठी का आयोजन

0
33

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रभारी अमनदीप कौर के संयोजन में अतीत से वर्तमान तक नारि की भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका संचालन भी अमनदीप कौर ने ही किया।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डा0 प्रीति चैधरी असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी विभाग ने बताया कि प्राचीन काल से वर्तमान समय तक नारि अपनी अस्मिता तथा अस्तित्व के लिये निरन्तर संघर्ष कर रही है। समय समय पर समाज ने उसे देवी बनाकर तो पूजा परन्तु उसे मनुष्य समझकर कभी उसके अधिकार नहीं दिये। उसे सदा उसके कर्तव्य ही बताये गये। फिर भी हर बाधा को पार कर नारि मुस्कुराती हुई सफलता की ओर बढ़ रही है।

        कार्यक्रम में प्राचार्या डा0 संगीता गोयल ने छात्राओं को प्रचीन समय से अब तक नारि में आये बदलावों के विषय में बताया। कार्यक्रम में उपस्थित अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डा0 अलका रानी अग्रवाल ने छात्राओं को मिशन शक्ति का अर्थ तथा उनके अधिकारों के विषय में बताया। उन्होने छात्राओं को आत्म निर्भर बनने के लिये प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में डा0 ममता, फातिमा, सुम्बुल आदि प्रवक्तायें उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहा।