सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। इटावा में आयोजित जाॅयन्ट्स वेलफेयर फाउण्डेशन कन्वेन्शन में चन्दौसी की अनु रस्तोगी को बैस्ट यूनिट डायरेक्टर, जाॅयन्ट्सश्री तथा काउन्सिल मेम्बर आदि अवार्ड से नवाजा गया।
विदित हो कि जाॅयन्ट्स वेलफेयर फाउण्डेशन की स्वर्ण जयन्ती के अवसर पर इटावा के मधुवन वाटिका रिसोर्ट में आयोजित वार्षिक अधिवेशन में लगभग 300 समाजसेवी पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें समाज सेवा में उम्कृष्ट एवं सवोच्च उत्कृष्ट योगदान करने वाले समूहों तथा व्यक्तियों को सम्मानित किया गया था।
इस अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रुप में न्यूरोलोजिस्ट उ0प्र0 आयुर्विज्ञान वि0वि0 के प्रतिकुलपति डा0 रमाकान्त व जाॅयन्ट्स विश्व उपाध्यक्ष एस0पी0 चतुर्वेदी के अलावा फेडरेशन अध्यक्ष उषा यादव, डा0 शिवराज सिंह यादव, स्पेशल कमेटी मेम्बर डा0 सुधा चैधरी, फेडरेशन उपाध्यक्ष सुभाष रुस्तगी आदि मंचासीन रहे।
इसमें जाॅयन्ट्स वेलफेयर फेडरेशन 5 के उपाध्यक्ष सुभाष रुस्तगी को विशेष जाॅयन्ट्स विभूषण सम्मान से तथा यूनिट डायरेक्टर अनु रस्तोगी को जाूयन्ट्सश्री, बैस्ट यूनिट डायरेक्टर तथा काउन्सिल मेम्बर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। जाॅयन्ट्स ग्रुप आॅफ महिला शक्ति चन्दोसी की अध्यक्ष क्षमा अग्रवाल को उत्कृष्ट महिला सम्मान आदि से सम्मानित किया गया।