अर्थशास्त्र विभाग में हुआ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

0
46

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में में अर्थशास्त्र विभाग में विभाग प्रभारी डा0 ममता शर्मा के संयोजन में अर्थशास्त्र विषय पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसका शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया । प्रतियोगिता में बी0ए0 तथा एम0ए0 की छात्राओ ने उत्साह पूर्वक बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रश्नपत्र में दिये गये 50 वस्तुनिष्ठ प्रशनों के लिये छात्राओं को 45 मिनट का समय दिया गया था।

      कार्यक्रम में प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने अर्थशास्त्र विषय की भविष्य से संबधित संपूर्ण जानकारी दी। उन्होने भविष्य में होने वाली विभिन्न कार्यक्षेत्र की प्रतियोगी परीक्षाओं में अर्थशास्त्र विषय की महत्ता के वारे में बताकर सभी प्रभिागियों का उत्साह वर्धन किया। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन अर्थशास्त्र की प्रभारी डा0 ममता शर्मा तथा उनकी सहयोगी सुमबुल व मीनाक्ष्ी शर्मा द्वारा किया गया था।