आयुष्मान योजना से मुन्ना लाल के परिवार को मिली नई रोशनी 10 साल से हाइड्रोसिल की समस्या से पीड़ित थे निजी अस्पताल में मुफ्त हुआ इलाज

0
18

यूपी न्यूज़ भारत

पुष्पेंद्र शर्मा / प्रवेश चौहान

संभल, 13 सितंबर बनिया खेड़ा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम अशोकपुर निवासी मुन्नालाल बीते 10 साल से हाइड्रोसिल की समस्या से परेशान थे। उन्हें चलने फिरने में दिक्कत होती थी लिहाजा किसी भी कार्य करने में असमर्थ थे। पैसे तो थे नहीं लेकिन आयुष्मान कार्ड था लिहाजा प्राइवेट अस्पताल पार्थ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल जाकर डॉक्टर को दिखाया उन्होंने मुझे 8 दिन भर्ती रखकर दवा खिलाकर कमजोरी दूर की उसके बाद ऑपरेशन किया साथ ही 15 दिन की दवा मुफ्त दी।
45 वर्षीय मुन्नालाल ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि बिना पैसे के उन का फ्री इलाज हो जाएगा। आयुष्मान योजना का सहारा मिला अब वह अन्य लोगों की तरह प्राकृतिक तरीके से चल पा रहा है और मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण कर रहा है मुन्ना लाल की पत्नी ने कहा कि न ही उनके पास एक लाख रुपए हो पाते और न ही वह पति का ऑपरेशन करा पाती आयुष्मान भारत योजना ने उनके परिवार को नई रोशनी दी है।
आयुष्मान भारत योजना के *नोडल-डॉक्टर हरविंदर सिंह ने *बताया कि जनपद के 14 सरकारी व निजी अस्पताल आयुष्मान योजना से संबद्ध हैं। यहां पर लाभार्थी आयुष्मान कार्ड दिखाकर मुफ्त उपचार करा सकते हैं इस योजना से मुन्नालाल जैसे हजारों लोग लाभान्वित हुए हैं।
*आयुष्मान के तहत इन रोगों का निशु:ल्क होता है इलाज-
कैंसर ,कोरोना ,गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू चिकनगुनिया, मलेरिया, डायलिसिस, घुटना प्रत्यारोपण, निसंतानता, मोतियाबिंद, और अन्य चिन्हित गंभीर बीमारियों का निशुल्क उपचार किया जाता है।