आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन जिले में 15 048 लोगों को लगी प्रिकॉशन डोज 

    0
    6

    संभल –:4 नगरीय 28 स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। आरोग्य मेलों में 53 चिकित्सकों 130 पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा कुल 2838 रोगियों पुरुषों की 1071, महिला रोगी 114 4, एवं 623 बच्चों का निशुल्क उपचार किया गया। 438 व्यक्तियों की एंटी जन किट  के माध्यम से कोविड-19 की जांच की गई जिसमें सभी को नेगेटिव पाया गया । साथ ही प्रधानमंत्री आयुष्मान जन आरोग्य योजना के तहत 102 लाभार्थियों के कार्ड बनाए गए। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में माननीय मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देशन में जिला संभल के ब्लाक बनिया खेड़ा, बेरनी स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19  प्रिकॉशन डोज के विशेष अभियान का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ने किया। उनके द्वारा समस्त ग्राम वासियों सेअपील की गई कि अधिक से अधिक संख्या में कोविद की प्रकोसन डोज लगवाने तथा स्वयं और समाज को कोरोना जैसी महामारीसे बचाएं। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरौली एवं स्वास्थ केंद्र रुस्तम गढ़ ,उगिया, मै प्रिकॉशन डोज के विशेष अभियान का शुभारंभ माननीय राज्य मंत्री के पति रामपाल जी के द्वारा किया गया।

    इस अवसर पर कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुलदीप कुमार आदिम, उप मुख्य चिकित्साधिकारी/ नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री आरोप स्वास्थ्य मेला डॉ विश्वास अग्रवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीव राठौरआदि उपस्थित रहे। जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर,कोरोना से बचाव एवं खांसी ,बुखार आदि के अलग से काउंटर लगाए गए। जनपद के आयुष विभाग, आई एम एस, नीमा के चिकित्सकों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।