सम्भल /चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर की परमेश्वरी लाल धर्मशाला में इनरव्हील क्लब आॅफ चन्दौसी सिटी स्टार ने रंगारंग कार्यक्रमों के साथ होली का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सदस्याओं द्वारा लड्डू गोपाल के साथ होली खेलना था।
सभी सदस्याओं ने मस्ती में डूबते हुए न केवल लड्डू गोपाल जी को होली के रंगों से सराबोर किया वरन एक दूसरे के गालों पर गुलाल लगाकर तथा फूलों की वर्षा कर पूरे माहौल को ही मदमस्त बना दिया।
सभी सदस्याओं ने बारी बारी होली के गीतों पर मनमोहक सोलो डान्स की प्रस्तुतियां दीं। सदस्याओं ने क्लब अध्यक्षा चारु अग्रवाल व सचिव स्वाति अग्रवाल को सब्जियों से बनी मालायें पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अनेक मनोरंजक गेम्स का भी समावेश किया गया था। जिनके विजेताओं को क्लब की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम शुरु होने से पूर्व सभी सदस्याओं का तिलक लगाकर तथा इ़त्र छिड़क कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ लड्डू गोपाल जी को गुलाल का तिलक लगाकर तथा चाँदी की पिचकारी से उनपर रंग ड़ालकर किया गया। सदस्यायें अपने अपने घरों से होली के स्वादिष्ट पकवान बनाकर लायीं थी जिनका सभी ने लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्षा चारु अग्रवाल, सचिव स्वाति अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, उपमा बंसल, शिखा जैन, पारिषा अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, मनीला, पायल मित्तल, गुजन मित्तल, रुपाली अग्रवाल, रेनु, प्रीति, अनु रस्तोगी, प्रियांसी अग्रवाल, वन्दना अग्रवाल, नेहा सूर्यवंशी, नेहा गुप्ता, नीतू, आरती, श्वेता, दीप्ती, रचना आदि सदस्यायें शामिल रहीं।