इनरव्हील क्लब चन्दौसी का अधिष्ठापन समारोह हुआ संपन्न

0
131

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के बिसौली गेट स्थित रोटरी क्लब सभागार में इनरव्हील क्लब चन्दौसी का वर्ष 2022-23 का अधिष्ठापन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि डिस्टिक चेयरमैन प्रीति सक्सैना ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

मुख्य अतिथि के आगमन पर क्लब द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।

दीप प्रज्जवलन के उपरान्त बीएमजी इण्टर कालिज की छात्राओं ने गणेश वन्दना प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि ने क्लब की नवनियुक्त अध्यक्षा छवि वाष्र्णेय को काॅलर पहना कर उन्हें सत्र 2022-23 का अध्यक्ष पद विधिवत रुप से सौंपा। क्लब अध्यक्षा छवि वाष्र्णेय ने अपने अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी से सदन को अवगत करवाया।

           इस अवसर पर क्लब द्वारा डिस्टिक चेयरमैन की उपस्थिति में कुछ पा्रोजेक्ट्स भी किये गये। जिसमें मुख्य रुप से एक सिलाई मशीन सीमा सक्सैना ने अपने ससुर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जगदीश नारायण सक्सैना की स्मृति में तथा एक सिलाई मशीन पारुल रुस्तगी ने विधवा औरत को भेंट की।

एनजीओ संगिनी द्वारा बनाये हुए सामान, ठाकुर जी की पोशाक जो क्लब सदस्यों द्वारा तैयार की गयीं थीं का अवलोकन डिस्टिक चेयरमैन ने किया। इनरव्हील क्लब द्वारा जिन छात्राओं का शिक्षण शुल्क जमा कराया गया था उन छात्राओं को डिस्टिक चेयरमैन ने उपहार देकर सम्मानित किया। आयोजन को मनोरंजक बनाने के लिये क्लब सदस्याओं ने मनोहारी नृत्यों की प्रस्तुतियां भी दीं। क्लब सचिव पारुल रुस्तगी ने वर्ष 2022-23 में अब तक किये गये सामाजिक कार्यों और इस वर्ष आगामी किये जाने वाले कार्यों के वारे में सदन को जानकारी दी।

पूनम गोयल द्वारा संपदित क्लब की पुस्तिका ज्योति का विमोचन भी किया गया। सभा का संचालन अंजू अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर क्लब की चार्टर सदस्य लता अग्रवाल को उपहार देकर सम्मानित किया गया। सीमा सक्सैना ने लकी डा का आयोजन किया। जिसके विजेताओं को उपहार दिये गये।

क्लब उपाध्यक्ष सुनीता एरन ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्लब सदस्यायें आशा रस्तोगी, अंजू अग्रवाल, अनु अग्रवाल, अनीता राज, बीना अग्रवाल, इंदिरा अग्रवाल, ज्योति बंसल, कुसुम गुप्ता, लता अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, नीरु अग्रवाल, पवन अग्रवाल, रानी अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, सीमा सक्सैना, सुनीता एरन, सुनीता गुप्ता, बीनू अग्रवाल, क्षमा अग्रवाल, कल्पना गुप्ता, दुर्गेश वाष्र्णेय, मीना अग्रवाल, पूनम गोयल, प्रज्ञा वाष्र्णेय, प्रिया एरन आदि उपस्थित रहीं।