इनरव्हील क्लब चन्दौसी की चेयरमैन विजिट हुई सम्पन्न

0
64

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के बिसौली गेट स्थित सुन्दर लाल रोटरी नेत्र चिकित्सालय के सभागार में इनरव्हील क्लब चन्दौसी की चेयरमैन विजिट सम्पन्न हुई। जिसमें चेयरमैन संतोष शर्मा के सानिध्य में क्लब द्वारा कई प्रोजेक्ट्स किये गये। चेयरमैन संतोष शर्मा के आगमन पर क्लब सदस्याओं द्वारा फूलमालायें पहनाकर तथा उनकी आरती उतार कर उनका जोरदार स्वागत किया गया। चेयरमैन महोदया ने फीता काटकर तथा भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर चेयरमैन विजिट कार्यक्रम का विधिवत रुप से शुभारम्भ किया।

        कोरोना काल के समय डाक्टर्स ने अपनी जान की परवाह न करते हुए मरीजों की तथा समाज की सेवा की थी। क्लब द्वारा संयुक्त चिकित्सालय के सी0एम0एस0 डा0 हरविन्दर सिंह सहित ऐसे ही 5 डाक्टर्स को कोरोनाकाल के दौरान उनके द्वारा की गयी सेवाओं के लिये उन्हें शाॅल ओढ़ाकर, प्रशस्तिपत्र प्रदान कर तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया।

एक एन0जी0ओ0 संगिनी में महिलाओं को सम्मानित करते हुए सिलाई मशीन तथा सिलाई संबधी सामग्री प्रदान की। एक दिव्यांग लड़की को स्वेटर व शाॅल देकर सम्मानित किया। पाँच निर्धन व्यक्तियों को स्वेटर प्रदान कर उनकी सहायता की। क्लब द्वारा रोटरी नेत्र चिकित्सालय के मरीजों को मास्क, बिस्कुट, फल आदि खाद्य सामग्री प्रदान की गयी।

पर्यावरण सुरक्षा के लिये पाॅलीथीन आदि को कूड़े अथवा नालों में न फेंक कर उनके छोटे छोटे टुकड़े कर प्लास्टिक की बोतलों में टाइट करके भरकर उनको ईंटों के रुप में प्रयोग करने के लिये प्रोत्साहित किया गया। क्लब की एक नई सदस्या को मुख्य अतिथि द्वारा लेपिल पिन लगाई गयी। क्लब की वाइस प्रेसीडेंट पारुल रुस्तगी ने फोरेस्ट प्रोजेक्ट के विस्तार के वारे में बताते हुए कहा कि उनके क्लब द्वारा भी यह प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। क्लब द्वारा इस प्रोजेक्ट की हैड क्लब सदस्या सुनीता एरन व प्रोजेक्ट की देखभाल करने वाले माली वीरेन्द्र को सम्मानित किया गया। इत्ती सी खुशी के नाम से अनाथ बच्चों की पूरी देखभाल क्लब द्वारा की जा रही है। इस प्रोजेक्ट की हैड क्लब सदस्या रानी अग्रवाल व प्राचार्य दीपक जी को भी क्लब द्वारा सम्मानित किया गया।  

     कार्यक्रम के दौरान अनेक लकी ड्रा निकालकर उनके विजेताओं को सम्मानित किया गया। क्लब की सभी सदस्याओं तथा कुछ अन्य लागों को क्लब द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्षा सुनीता गुप्ता ने की तथा संचालन पारुल रुस्तगी ने किया। क्लब एडीटर अंजू अग्रवाल ने क्लब पत्रिका ज्योति का विमोचन मुख्य अतिथि चेयरमैन संतोष शर्मा के कर कमलों से करवाया। क्लब का ई बुलेटिन भी रिलीज किया गया। सेक्रेटरी अंजू अग्रवाल एस0के0 ने क्लब की 6 महीने की विस्तृत रिपोर्ट से सभी को अवगत करवाया। चेयरमैन संतोष शर्मा ने क्लब द्वारा किये गये कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में  सभी रोटेरियन्स तथा इनरव्हील बहिनें छवि, सीमा, रीमा, रानी, क्षमा, मीना, पूनम, आशा, नीरु, दुर्गा, कल्पना आदि उपस्थित रहे।