सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। इनरव्हील क्लब आॅफ चन्दौसी सिटी स्टार ने वी केयर के अंतर्गत फ्रेंडशिप एण्ड सर्विस को फाॅलो करते हुए नगर के रामस्वरुप रोड स्थित जैन पैलेस में न्यू ईयर सेलीब्रेशन का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर धूमधाम के साथ नव वर्ष का स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। यह कार्यक्रम एक रेटरो थीम पार्टी थी जिसमें क्लब मेम्बर्स ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए डांस आदि के द्वारा मस्ती में डूबकर जमकर धमाल मचाया।
सभी मेम्बर्स फिल्मी हीरोईन्स की कापी करते हुए उनके अनुरुप ही तैयार होकर आये थे। जो मेम्बर जिस हीरोइन के गैटअप में आया था उसने उसी हीरोइन की एक्टिंग कर उसके गाने गाये तथा उसी के अनुरुप डान्स कर प्रोग्राम को रोचकता प्रदान करते हुए आकर्षक बनाया।
इस मीटिंग की होस्ट शिखा जैन, सोनिया बिन्दल, ऋतु, नीतू, श्वेता आदि थीं। आयोजन का मुख्य आकर्षण मिसिज आईडब्लूसी रेटरो क्वीन प्रतियोगिता थी।
तीन राउण्ड की इस प्रतियोगिता के प्रथम राउण्ड में सदस्याओं ने रैम्प पर कैटवाॅक कर जलवे बिखेरे। अगला राउण्ड परफोरमेंस राउण्ड था। अन्तिम राउण्ड टेलेंट राउण्ड था।
इस प्रतियोगिता में वन्दना अग्रवाल मिसेज आईडब्लूसी रेटरो क्वीन चुनी गयीं।
प्रथम रनरअप पायल मित्तल तथा द्वितीय रनरअप उपमा बंसल रहीं। प्रियांसी अग्रवाल तथा चारु अग्रवाल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इस आयोजन में क्लब अध्यक्ष पायल मित्तल, सचिव दीप्ती अग्रवाल तथा सभी सदस्यायें श्वेता, चारु, उपमा, प्रियंका, आरती, मनीला, मानसी, प्रियांसी, स्वाति, ऋचा, पायल, रेनु, गुंजन, मनीषा, रचना आदि उपस्थित रहीं। अंत में सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।