इनरव्हील क्लब चन्दौसी सिटी स्टार ने लगवाया टीकाकरण शिविर

0
38

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। इनरव्हील क्लब चन्दौसी सिटी स्टार ने अपनी अध्यक्षा रुचि अग्रवाल के संयोजन तथा संयुक्त चिकित्सालय चन्दौसी के सहयोग से कारोना महामारी से बचने के लिये निशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन किया।

नगर के सीता रोड स्थित गीता सत्संग भवन में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे के बाद तक चले इस शिविर में 100 से अधिक लोगों ने टीकाकरण करवाया। शिविर में 18 प्लस तथा 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों को कोवैक्सीन की प्रथम तथा कोवैक्सीन तथा कोवीशील्ड की दूसरी डोज भी लगाई गयी।

        शिविर में क्लब अध्यक्ष रुचि अग्रवाल, सचिव स्वाति अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, चारु अग्रवाल, रुपाली,, उपमा, पारिषा, पायल आदि सदस्य उपस्थित रहे।