इनरव्हील क्लब चन्दौसी सिटी स्टार का अधिष्ठापन समारोह हुआ सम्पन्न

0
37

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के फुब्बारा चैक स्थित वेव रेस्टोरेंट में इनरव्हील क्लब चन्दौसी सिटी स्टार का अधिष्ठापन समारोह अत्यन्त भव्यता के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ। क्लब की पदाधिकारियों एवं सदस्याओं ने मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सोनल भाटिया का जोरदार स्वागत किया।

आईएसओ मनीला अग्रवाल ने इनरव्हील प्रेयर गाकर तथा अनु रस्तोगी ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चाँद लगाये। डीसी सोनल भाटिया को काॅलर पहनाकर सभा का शुभारम्भ किया गया। जिसके उपरान्त डीसी मैम ने क्लब अध्यक्षा रुचि अग्रावल को काॅलर पहना कर उन्हें क्लब की अध्यक्ष के रुप में अधिष्ठापित किया। उन्होने स्वाति अग्रवाल को लेपल पिन पहना कर विधिवत रुप से सचिव का पद सौंपा।

        क्लब अध्यक्षा रुचि अग्रवाल ने अपनी इस वर्ष की कार्यकारिणी टीम से सदन को अवगत करवाया। कार्यकारिणी में चारु अग्रवाल को आईपीपी, प्रियंका अग्रवाल को वाइस प्रेसीडेंट, पायल मित्तल को कोषाध्यक्ष, मनीला अग्रवाल को आईएसआ,े शालिनी अग्रवाल को एडीटर तथा उपमा अग्रवाल को सीसीसीसी घोषित किया गया। मनोरंजन के लिये मनीला ने हाऊजी करवायी जिसका सभी ने भरपूर आनन्द लिया। बीच बीच में लकी ड्रा भी निकाले गये। जिनके विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। शालिनी सक्सैना ने कोरोना पर स्वरचित कविता के माध्यम से सभी को जागृत किया। क्लब सदस्याओं की क्रियेटिविटी प्रदर्शित करने वाली प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया। जिसकी विजेताओं को डीसी मैम द्वारा पुरस्कृत किया गया।

क्लब की ओर से मुख्य अतिथि डीसी सोनल भाटिया को शाल ओढ़ाकर तथा पौध देकर सम्मनित किया गया। पाँच नये मेम्बर्स जलपा अग्रवाल, नीतू बरोरा, प्रतिमा अरोरा, मंजू अरोरा व ऋचा अरोरा को लेपल पिन पहनाकर क्लब में शामिल किया गया। कार्यक्रम का संचालन शालिनी अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में वन्दना अग्रवाल, श्वेता, दीप्ती, गुंजन, आभा, प्रीति, रेशु, सोनिया, शिखा, मनीषा, रचना, शीतल, श्रुति, मानसी, रचना आदि सदस्य उपस्थित रहे।