सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर चन्दौसी के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में उत्त्र प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार वर्षाकाल में एक ही दिन में 25 करोड पौधारोपण कार्यक्रम 2022 के अंतर्गत महाविद्यालय की वृक्षारोपण कार्यक्रम व हरित पर्यावरण एवं सौंदर्यकरण समिति के तत्वाधान में मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य पंकज शर्मा व संगीता भार्गव, प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल, कार्यक्रम प्रभारी डा0 रीता व डा0 प्रीति चैधरी के नेतृत्व में छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में सहचर युवा वन में उत्साह पूर्वक पौधारोपण किया गया।
जिसके अंतर्गत छात्राओं ने नीम, जामुन, आंवला, अमरुद, गुलमोहर आदि के छायादार व औषधिय पौध लगाये। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय में अध्यनरत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं काजल, स्वाति, आन्या वाष्र्णेय, दिव्या, शालिनी, नीलम, निकिता, डिम्पल, अतलेश आदि को गांव में रोपित व संरक्षित करने के लिये पांच पांच पौधे दिये गये।
इस अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय द्वारा ग्राम करेला, करेली, पतरौआ, सीकरी गेट व भैंतरी फाटक पर पोघारोपण किया गया। महाविद्यालय द्वारा वृक्षारोपण योग्य विभिन्न स्थानों पर कुल 225 पौधे लगाये गये। महाविद्यालय प्राचार्या द्वारा अतिथिगण को स्मृति चिन्ह स्वरुप आंवला व गुलमोहर की पौध भेंट की गयी।
कार्यक्रम में दोनों समिति की सदस्याअें डा0 सुमन गुप्ता डा0 प्रीति चैधरी, डा0 इमराना, अंजुलि अग्रवाल, डा0 रेनु गुप्ता, विभा सिंह, प्रीति देवी आदि का सहयोग रहा।
इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त प्रवक्तायें उपस्थित रहीं। शिक्षणेत्तर कर्मचारी दिनेश सिंह, सुरेश चैहान, महक राजन, सतेन्द्र कुमार, सविता, पुष्पा, राजेन्द्र, मुकेश कुमार, अजय कुमार आदि का सहयोग रहा।