यूपी न्यूज़ भारत चंदौसी (आलोक कुमार शर्मा) :-
उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन के आगमन पर रेलवे क्रॉसिंग 36-बी फ्लाई ओवर की स्वीकृति मिलने पर उनका फूलमाला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर आभार व्यक्त किया
अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के युवा इकाई पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष प्रेम ग्रोवर के नेतृत्व में चन्दौसी रेलवे स्टेशन पहुँचकर उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन के आगमन पर रेलवे क्रॉसिंग 36-बी फ्लाई ओवर की स्वीकृति मिलने पर उनका फूलमाला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर आभार व्यक्त किया। साथ ही नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने फ्लाई ओवर निर्माण में ढील न दिए जाने का विशेष आग्रह करते हुए सभी विभागीय औपचारिकताऐ जल्द से जल्द पूर्ण करके निर्माण कार्य शुरू कराने तथा यात्रियों की सुविधा के लिये 2 रेलगाड़ी हावड़ा-अमृतसर और आगरा कैंट को पुनः चलवाने की मांग की।
प्रदेश मंत्री शाहआलम मंसूरी ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक अतिरिक्त टिकट खिड़की की मांग की।
नगर महामंत्री शुभम अग्रवाल ने रेलवे अधिकारी के समक्ष मालगोदाम की वास्तविक स्थिति को अवगत कराते हुए बताया कि मालगोदाम परिसर बरसात के दिनों में पूर्णतः जलमग्न रहता है और आएदिन परिसर में गन्दगी देखने को मिलती है इसलिये मालगोदाम परिसर का भी जीणोद्धार कराया जाना चाहिए।
इस दौरान प्रदेश मंत्री शाहआलम मंसूरी, ऋषभ रस्तौगी, मोनू शर्मा, तुषार क्रिस्टल, विकास उपाध्याय, सावन शर्मा, अतुल कश्यप, विक्की रस्तोगी आदि रहे।