प्रवेश चौहान
एनआरसी ने अब तक में बच्चों को दी स्वस्थ जिन्दगी एनआरसी प्रभारी : गौरी वार्ष्णेय
यूपी न्यूज़ भारत चंदौसी – : बच्चों को सुपोषित बनाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग लगातार हरसंभव प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) चंदौसी समुदायिक केंद्र में 1मई से अब तक 59 बच्चों को स्वस्थ जीवन प्रदान किया जा चुका है। इन बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र तक लाने में ग्रामीण इलाकों में कार्य करने वाली आशा और आंगनबाड़ी का महत्वपूर्ण योगदान है। यह जानकारी उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरविंदर सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि जनपद के आशा और आंगनबाड़ी के सहयोग से इस वित्तीय वर्ष में मई 2022 से अब तक 40 बच्चों को बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार (आईसीडीएस) विभाग के सहयोग से अब तक 19 बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र का लाभ मिला है। 6 बच्चे इस समय पुनर्वास केंद्र पर मौजूद बच्चों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है कुपोषित बच्चों का 14 दिनों तक भर्ती कर उन्हें पोषण युक्त खाद्य पदार्थ डाईट चार्ट के अनुसार दिया जाता है, जिससे कि बच्चे के शरीर में जल्द से जल्द पोषक तत्व की कमी को पूरा किया जा सके। बच्चों के इलाज के साथ ही उनके परिजनों की भी काउंसलिंग की जाती है।