सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने छात्राओं को संविधान के प्रति कर्तव्य और निष्ठा की शपथ ग्रहण करवाकर किया।
छात्रा रजनी ने मौलिक कर्तव्यों का वाचन किया। असिस्टेंट प्रोफेसर प्रियंका ने छात्राओं से संविधान से संबधित प्रश्न पूंछे। जिनका उत्तर रजनी, नीलेश कुमारी, सरिता, काजल, कृष्णा शर्मा आदि छात्राओं ने बुद्धिमत्ता पूर्वक दिये।
महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने संविधान पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए छात्राओं को प्रोत्साहित किया। उन्होने छात्राओं को अपने मूल अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरुक रहने एवं पूर्ण ईमानदारी से इनका निवर्हन करने को कहा। कार्यक्रम का संयोजन आजादी का अमृत महोत्सव समिति प्रभारी डा0 रीता एवं सदस्यगण आरती ओझा, प्रियंका, डा0 इमराना, विभा सिंह व दिभि द्वारा किया गया।