एनकेबीएमजी कालिज में परीक्षा पे चर्चा का हुआ लाइव प्रसारण

0
61

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल के मार्ग दर्शन में छात्रा कल्याण परिषद द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा 2022 के पांचवे संस्करण कार्यक्रम का ताल कटोरा स्टेडियम नई दिल्ली से सीधा प्रसारण मल्टीपर्पस हाॅल में किया गया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की लगभग 1242 छात्राओं तथा प्रवक्ताओं ने प्रतिभागिता की। प्रधानमंत्री जी ने परीक्षा के मुद्दों जैसे परीक्षा की तैयारी, परीक्षा के तनाव को कैसे दूर करें आदि के वारे में छात्राओं, अभिभावकों तथा शिक्षकों के साथ चर्चा की।

   इस वर्ष परीक्षा पे चर्चा 2022 को टेगलाइन परीक्षा की बात पीएम के साथ जोड़ा गया है।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रवक्तायें डा0 संगीता गोयल, डा0 अर्चना कुमारी, डा0 रंजना अग्रवाल संस्कृत विभाग, डा0 अलका ठाकुर, डा0 स्नेहलता पाण्डेय, डा0 सोनिया बिन्द्रा, डा0 सुमिता शर्मा, डा0 राका शर्मा, डा0 दीपा पाठक, डा0 रंजना अग्रवाल हिन्दी विभाग, डा0 रीता, डा0 भावना, डा0 अमिता चैधरी, डा0 शिखा बंसवाल, डा0 सुनीता उपाध्याय, आरती ओझा, डा0 प्रीति चैधरी, अमनदीप कौर, शीतल, मोनिका राघव, डा0 नीता गुप्ता, डा0 रेनु गुप्ता, डा0 शीतल यादव, डा0 मनीषा अग्रवाल, डा0 सुमन गुप्ता, डा0 ममता शर्मा, नेहा, सोनल, सुम्बुल, प्रिंसी, संध्या, फातिमा, मीनाक्षी, मिनी अग्रवाल, अलका धीमान, अंजुलिका आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में समिति की प्रभारी कविता महाली, डा0 बबीता, प्रियंका, डा0 सपना अग्रवाल, अंजुलि अग्रवाल एवं रश्मि का सहयोग रहा। महक राजन, सुगंध गुप्ता, राजेन्द्र कुमार, रजनीश कुमार धीरज कुमार, रोहताश, अंकित, सीता, सविता, पुष्पा आदि सहित समस्त शिक्षणेत्तर तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का भी सहयोग रहा।