एनकेबीएमजी कालिज में हुआ हस्त शिल्प मेले का आयोजन

0
28

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद द्वारा 20.10.22 से 19.11.22 तक नेशनल एंटरप्रीन्योरशिप के अंतर्गत कौशल विकास प्रकोष्ठ द्वारा हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया गया।

जिसका शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रवक्ताओं व छात्राओं ने उपस्थित होकर मेले का आनन्द लिया एवं खरीदारी की। इस अवसर पर छात्राओं ने खाने पीने की वस्तुओं के स्टाल लगाकर मेले को संपूर्णता प्रदान की।

         मेले में छात्राओं ने हाथ से बनीं गृह उपयोगी वस्तुओं के स्टाल लगाये जिनसे महाविद्यालय की प्राचार्या तथा प्रवक्ताओं ने जमकर खरीदारी की। छात्राओं द्वारा मेंहदी लगाने, चूड़ी, डीम कैचर, हैंगिग्स आदि के स्टाल विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। मेले में गृह विज्ञान विभाग द्वारा बनायी गयी वस्तुओं के स्टाल भी लगाये गये।

प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने छात्राओं द्वारा लगाये गये स्टाल्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उनके उज्जवल भविष्य की शुरुआत है।

मेले में डा0 संगीता गोयल, डा0 रंजना अग्रवाल संस्कृत विभाग, डा0 अलका ठाकुर, डा0 राका शर्मा, डा0 सुमिता शर्मा, डा0 दीपा पाठक, डा0 सोनिया बिन्द्रा, डा0 रीता, डा0 अमिता, डा0 कविता महाली, डा0 प्रीति चैधरी, अमनदीप कौर, डा0 शिखा बंसवाल, डा0 सुनीता उपाध्याय आदि प्रवक्तायें उपस्थित रहीं। हस्तशिल्प मेले का आयोजन कौशल विकास प्रकोष्ठ की प्रभारी आरती ओझा एवं सदस्य डा0 सपना अग्रवाल तथा प्रिंसी चैधरी के सहयोग से किया गया। गृह विज्ञान विभाग की प्रयोगशाला सहायक गीता एवं अंकित का भी सहयोग रहा।