एनकेबीएमजी कालिज में हुआ एनसीसी की गैटटुगैदर पार्टी का आयोजन

0
83

सम्भल/चन्दौसी (आलोक शर्मा /राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में एनसीसी प्रथम वर्ष बी सर्टिफिकेट तथा तृतीय वर्ष सी सर्टिफिकेट की कैडिट्स ने रंगारंग गैटटुगैदर पार्टी का आयोजन किया। जिसका शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अर्चना कुमारी तथा एनसीसी प्रभारी मेजर डा0 सोनिया बिन्द्रा ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया। काजल व अवनी ने नृत्यमयी सरस्वती वन्दना के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। डा0 सोनिया बिन्द्रा ने प्राचार्या महोदया को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत किया। उन्होने एनसीसी की वार्षिक आख्या लाॅकडाउन से पहले तथा बाद की विभिन्न गतिविधयों सहित प्रस्तुत की।  

        छात्रा काजल ने मन क्यों बहका री बहका गीत पर एकल नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति दी। छात्राओं काजल, सुहानी, अवनी, काजल, जूली, शिवानी, अनुप्रिया आदि ने एकल, युगल तथा समूह नृत्यों की प्रस्तुतियों से समां बाँधा। एनसीसी प्रथम वर्ष की सभी 12 तथा तृतीय वर्ष की 54 कैडिट्स को प्राचार्या डा0 अर्चना कुमारी व एनसीसी प्रभारी मेजर डा0 सोनिया बिन्द्रा ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनको सम्मानित किया। एनसीसी तृतीय वर्ष की छात्रा काजल को मिस फेयरवेल चुना गया। एनसीसी प्रथम वर्ष की जो छात्रा मिस फ्रेशर चुनी गयी उसका नाम भी काजल ही था।

प्राचार्या महोदया ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए सभी को शुभकामनायें दीं। डा0 सोनिया बिन्द्रा ने सभी के उज्जवल भविष्य क्ी कामना करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डा0 सोनिया बिन्द्रा व छात्रा अंजलि शर्मा ने संयुक्त रुप से किया। कार्यक्रम में सीनियर अण्डर आॅफीसर अदिति शर्मा, काजल, खुशी, सलोनी, सुहानी, विनेश, अनुप्रिया, डौली, शिवानी, प्रीति, कविता, कशिश, अंजलि, आरती, शिवानी, काजल, ज्योति राजपूत, अनुकृति, रेशम, सरस्वती आदि का सहयोग रहा। अजय कुमार का विशेष सहयोग रहा।