सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज के सड़क सुरक्षा जागरुकता समिति के तत्वाधान में कालिज की एनसीसी कैडिट्स ने नगर के चैराहों पर नुक्कड नाटकों के प्रस्तुतिकरण द्वारा लागों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया। यह कार्यक्रम शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा जागरुकता माह के अंतर्गत महाविद्यालय में दिनांक 5 जनवरी से 4 फरवरी 2023 तक मनाये जाने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला के अंतर्गत आयोजित किया गया।
जिसके माध्यम से कैडिट्स ने लोगों को जागरुक किया कि कैसे यातायात के नियमों का पालन किया जाये। उन्होने लोगों को रैड, ग्रीन तथा यलो लाइट्स के वारे में बताया कि उनका क्या महत्व है तथा किस प्रकार उनका पालन करना चाहिये। इसके अतिरिक्त हैलमेट के प्रयोग, भीड़ वाले इलाकों में वाहन हल्की गति से चलाने, दुर्घटना से पहले सचेत हो जाने आदि के वारे में भी बताया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने इन कैडिट्स को रैली के रुप में हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय से रवाना किया। एनसीसी प्रभारी मेजर सोनिया बिन्द्रा के नेतृत्व में एनसीसी कैडिट्स ने नगर के विभिन्न चैराहों पर इन नुक्कड़ नाटकों का प्रस्तुतिकरण किया। नुक्कड़ नाटकों में प्रतिभाग करने वाली कैडिट्स में मुख्य रुप से रेनु, फरीन, चंचल रानी, तनु शर्मा, अंजलि सिंह, अंकुशी मिश्रा, अग्रिमा, प्रियंका, रश्मि, काजल, सरस्वती, प्रियांशी, सरस्वती, काजल, सुनिधि, अनन्या वाष्र्णेय, सलोनी, मुस्कान, राधिका गौढ़, सुमन, मीना, पूजा, मोंटी, प्रियंका सिंह आदि शामिल थीं। घीरज कुमार का विशेष सहयोग रहा।