एनकेबीएमजी की एनसीसी कैडिट्स ने किया रैली का आयोजन

0
9

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा जागरुकता माह के अंतर्गत महाविद्यालय में दिनांक 5 जनवरी से 4 फरवरी 2023 तक मनाये जाने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला के अंतर्गत एनसीसी प्रभारी मेजर डा0 सोनिया बिन्द्रा के संयोजन में एनसीसी कैडिट्स ने रैली निकालकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया।

रैली का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया।

         हाथो में पोस्टर, बैनर, स्लोगन लेकर तथा नारे लगाते हुए महाविद्यालय से प्रारम्भ होकर रैली ने नगर के प्रमुख मार्गाों पर भ्रमण करते हुए लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया। रैली में 105 कैडिट्स ने प्रतिभाग किया।

एनसीसी प्रभारी मेजर डा0 सोनिया बिन्द्रा द्वारा आयोजित इस रैली में टेफिक इंस्पेक्टर सत्यवीर सिेह, सब इंस्पेक्टर विशान्त चैधरी, एस0आई0 सुभाष, काजल, रेनु, मोन्टी, सरस्वती, क्षमा पाल, चंचल, रश्मि, अंजलि, खुशी, खुशबू, मुस्कान, अग्रिमा, फरीन, सुनिधि, नेहा, स्वाति, प्रियांशी, रोशनी कुमारी, आशा यादव, अंकुशी मिश्रा, लवी यादव, डौली, इति गौढ़, जावित्री, सावित्री, कामिनी, अनु गौढ़, आन्या, भूमिका, शिवानी, मुस्कान ठाकुर, रुबी, सुरभि सिंह, तृप्ती राघव, धीरज कुमार एवं सीता का विशेष सहयोग रहा।