सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने बताया कि शासन द्वारा उनके महाविद्यालय को 679 स्मार्ट फोन व 175 टेबलेट प्राप्त हुए हैं। जिनमें से 292 का वितरण 12 मई को कर दिया गया है। बी0ए0 तृतीय वर्ष की छात्राओं को 13 मई को महाविद्यालय में स्मार्ट फोन वितरित किये जायेंगे। संबधित छात्रायें प्रातः 11 बजे तक महाविद्यालय में यूनीफार्म में, अपने प्रवेश शुल्क की मूल रसीद, आई कार्ड तथा आधार कार्ड की फोटो कापी के साथ उपस्थित हों तथा नोटिस बोर्ड पर चस्पा सूचना में अंकित कमरा नम्बर में पहुंच कर अपने स्मार्ट फोन प्राप्त कर लें।