सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों द्वारा कौशल विकास हेतु युवा विषय पर कार्यक्रम अधिकारीगण डा0 रीता व शीतल के संयोजन में ग्राम करेला व पतरौआ में सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ प्राथमिक विद्यालय करेला में मुख्य अतिथि राजपाल उपजिलाधिकारी चन्दौसी तथा महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया। स्वंय सेविकाओं नीशू यादव, अंशिका सागगर, यशी सिंह, बुम्रिता, पायल, प्रगति ने सरस्वती वन्दना व लक्ष्यगीत, स्वंय सेविकाओं स्मृति राघव, मुस्कान, संध्या, तनु, खुशबू शर्मा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
छात्राओं आंचल, अंशिका, कशिश, यशी सिंह, काजल पाल, पूजा पाल लक्षिता, कंचन, प्रीति राना, मीनू कश्यरप, शिवानी, प्रीति राना, स्नेहा, स्मृति राघव, निकिता सागर, नाशू यादव, अनामिका, आरती, प्रियंका, प्रीति, श्रुति, निहारिका, प्रियंका वाष्र्णेय आदि ने हस्त कौशल पर आधारित गतिविधियों में अनुपयोगी वस्तुओं से दैनिक जीवन के उपयोगी सामान व साज सज्जा की वस्तुएं बनायीं।
मुख्य अतिथि तथा प्राचार्या ने छात्राओं की प्रतिभा की दिल खोलकर प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन डा0 रीता ने किया। शीतल ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
प्राथमिक विद्यालय करेला की मुख्य अध्यापिका शारदा देवी, डा0 नीता गुप्ता आदि उपस्थित रहीं। सीता व संजीव कुमार का विशेष सहयोग रहा।