सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा जागरुकता माह के अंतर्गत महाविद्यालय में दिनांक 5 जनवरी से 4 फरवरी 2023 तक मनाये जाने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला के अंतर्गत रेंजर्स प्रभारी डा0 अपर्ण राय के संयोजन में रेंजर्स ने रैली निकालकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया।
रैली का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया।
रेंजर्स प्रभारी डा0 अपर्णा राय एवं सदस्या डा0 मनीषा अग्रवाल के नेतृत्व में रेंजर्स ने इस रैली के माध्यम से नगर के प्रमुख चैराहों पर जनमानस को यातायात के नियमों का पालन करने एवं सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत रहने के लिये जागरुक किया।