सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वंय सेविकाओं हिमांशी शर्मा व मीनू कश्यप ने नोडल अधिकारी डा0 रीता के नेतृत्व में राज्य स्तरीय युवा संसद 2022 में जनपद संभल की ओर से प्रतिभागिता की। हिमांशी शर्मा ने मेक इन इण्डिया व मीनू कश्यप ने एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। राज्य स्तरीय युवा संसद हेतु महाविद्यालय की दोनों स्वंय सेविकाओं का चयन 18 फरवरी को नेहरु युवा केन्द्र मुरादाबाद द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय युवा संसद में प्रतिभाग कर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर हुआ था।
इस अवसर पर प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने जनपद की ओर से राज्य स्तरीय युवा संसद में महाविद्यालय की स्वंय सेविकाओं की राज्य स्तरीय प्रतिभागिता पर हर्ष व्यक्त किया। विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक डा0 सोमपाल सिंह व जिला युवा अधिकारी अंकित गौड़ आदि ने भी बधाई दी। प्रोग्राम में मुरादाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना की नोडल अधिकारी डा0 प्रीति पांडे, युवा परियोजना अधिकारी राहुल पांडे, चन्द्रप्रकाश, याशिका आदि उपस्थित रहे।