एनकेबीएमजी के अंग्रेजी विभाग में आॅरेटरी कम्पटीशन का हुआ आयोजन

0
49

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। चन्दौसी के एनकेबीएमजी पीजी कालिज के अंग्रेजी विभाग के तत्वधान में प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल के निर्देशन तथा विभागाध्यक्ष डा0 कविता महाली के संयोजन में आॅरेटरी कम्पटीशन का आयोजन किया गया।

जिसका शुभारम्भ प्राचार्या द्वारा सरस्वती माता की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्राचार्या ने डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं के जीवन में गुरु के महत्व को बताया।

           कार्यक्रम में सृष्टि, माण्डवी, खुशी, लक्ष्मी, स्वाति, सुरभि, शताक्षी आदि छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंग्रेजी विभाग की अन्य प्रवक्ताओं डा0 सुनीता उपाध्याय, डा0 प्रीति चैधरी, डा0 शीतल यादव, डा0 मनीषा अग्रवाल का सक्रिय सहयोग रहा।

इस अवसर पर महाविद्यालय की डा0 अर्चना कुमारी, डा0 रंजना अग्रवाल हिन्दी विभाग, डा0 बबीता, शीतल, आरती ओझा आदि प्रवक्तायें तथा शोध छात्रा अवन्तिका आदि उपस्थित रहीं।