सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में एनसीसी प्रभारी मेजर डा0 सोनिया बिन्द्रा के संयोजन में चल रहे एनसीसी के कैडर कैम्प में कैडिट्स को फायरिंग़ के सिद्वान्त तथा पोजीशन्स के वारे में प्रशिक्षण दिया गया। सत्र का शुभारम्भ सुबह 8 बजे डा0 सोनिया बिन्द्रा के नेतृत्व में झण्डे को सलामी देने के बाद परेड के साथ किया गया।
सभी कैडिट्स को समूह बनाकर स्काॅट हैन्डलिंग सिखाई गयी। किस प्रकार समूह बनाकर परेड कमाण्ड की जाती है, पीछे मुड़ किस प्रकार किया जाता है आदि का प्रशिक्षण दिया गया। स्काॅट हैन्डलिंग से सभी कैडिट्स में आत्म विश्वास का विकास होता है, कैडिट्स अपने आप को जाँच सकते हैं कि हमने कितना सही और कितना गलत किया है। सभी कैडिट्स को बारी बारी से स्काॅट की कमाण्ड कराई गयी।
परेड के चार कालांश पूर्ण करने के बाद वैपन ट्रेनिंग का प्रशिक्षण देने के लिये दो कालांश चलाये गये। जिसमें प्वाईंट टू प्वाईंट इनसाॅस रायफल का चित्र बनाकर उनके अंगों को विस्तार से समझाया गया। फायरिंग के मुख्य सिद्वान्त क्या क्या होते हैं तथा फायरिंग कितनी पोजीशन्स में की जाती है, टाॅरगेट पर ऐमिंग कैसे की जाती है इसका प्रशिक्षण पी0आई0 स्टाफ सी0एच0एम0 मौहम्मद मुमताज व नायब सूबेदार एस0सी0 नायडू ने सभी कैडिट्स को दिया। मौहम्द मुमताज ने ही मैप रीडिंग के कालांश समपन्न करवाये। उन्होने कम्पास की वेयरिंग भी कैडिट्स को सिखायी। यह दोनों विषय अत्यंत महत्वपूर्ण हैं इसलिये इनका विस्तृत अध्यन करवाया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अर्चना कुमारी ने एनसीसी प्रभारी डा0 सोनिया बिन्द्रा के साथ कैडर का निरीक्षण कर सभी कैडिट्स का उत्साह वर्धन किया। इतनी ठण्ड में जिस जज्बे के साथ कैडिट्स कैडर में प्रतिभाग कर रहें हैं उस जज्बे की उन्होने भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होने सभी को परीक्षा में सफलता के लिये शुभकामनायें दीं। इस आयोजन में अदिति शर्मा, काजल, अंजलि, संजना रस्तोगी, सिम्पल जोशी, प्रीति, शिवानी, कविता, अनुकृति शर्मा, ज्योति राजपूत, आरती, रेशम, सलोनी, सुहानी, अबनी शर्मा, शिवानी, कशिश,़. प्राची व अजय कुमार का सहयोग रहा।