एनकेबीएमजी के गृह विज्ञान विभाग में हस्तकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0
111

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज के गृह विज्ञान विभाग में हस्तकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। डा0 अर्चना कुमारी व डा0 संगीता गोयल ने निर्णायकगण की भूमिका का निवर्हन किया। विभाग प्रभारी डा0 अलका ठाकुर ने प्राचार्या व निर्णायक मण्डल की सदस्याओं को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। प्रतियोगिता में लगभग 90 छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए स्वनिर्मित आर्टिफिशियल ज्वैलरी, अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुएं, क्ले से विभिन्न आर्कषक मनमोहक कलाकृतियों का निर्माण कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया।

           आर्टिफिशियल ज्वैलरी प्रतियोगिता में रुचि चैधरी प्रथम, सावित्री द्वितीय तथा प्रीति रानी तृतीय स्थान पर रहीं। दुर्गेश भारती को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुएं बनाने में दिव्या शर्मा प्रथम, इरम द्वितीय व महक तृतीय स्थान पर रहीं। कनकलता को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। क्ले आकृति निर्माण में इरम प्रथम, दिव्या शर्मा द्वितीय तथा शीतल तृतीय स्थान पर रहीं। रिफा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें हस्त निर्मित वस्तुओं से रोजगार शुरु करने की सलाह दी। संचालन विभाग की प्रवक्ता आरती ओझा ने किया। डा0 अलका ठााकुर ने सभ्ी का अभार व्यक्त किया। आयोजन में विभाग की प्रवक्ताओं ललिता कथूरिया व प्रिंसी चैधरी का सराहनीय सहयोग रहा। लैब असिस्टेंट गीता एवं कर्मचारी मुकेश का प्रशंसनीय योदान रहा।