सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों द्वारा कार्यक्रम अधिकारीगण के संयोजन में ग्राम करेला व पतरौआ में सात दिवसीय शिविर का दूसरा दिन डिजिटल भुगतान के प्रति जागरुकता दिवस के रुप में मनाया गया। जिसका शुभारम्भ स्वंय सेविकाओं द्वारा सरस्वती वन्दना, लक्ष्यगीत, योगाभ्यास व व्यायाम से किया गया।
प्रथम सत्र में दोनों इकाईयों की टोली नायिकाओं यशी सिंह, अनामिका, काजल, नीशू यादव, कशिश, स्मृति राघव, तनु, ज्योति, स्नेहा व जया के नेतृत्व में स्वंय सेविकाओं ने ग्राम करेला में घर घर जाकर स्मार्ट फोन का प्रयोग, डिजिटल भुगतान व नेट बैंकिंग के प्रति ग्राम वासियों को जागृत किया। सर्वे के दौरान उन्होने पाया कि अधिकांश ग्रामीण महिलायें डिजीटल भुगतान व स्मार्ट फोन का प्रयोग करने में असमर्थ हैं। उन्होने विभिन्न एप्स के माध्यम से उन्हें जानकारी देने का प्रयास किया। शिविर के द्वितीय सत्र में दोनों इकाईयों की प्रभारीगण ने विषय से संबधित जानकारियां दीं। संकुल शिक्षिका भविष्य शर्मा ने आॅनलाइन मार्केटिंग पर चर्चा की। इस अवसर पर शारदा देवी, सीता व संजीव का सहयोग रहा।