एनकेबीएमजी के विज्ञान संकाय में हुआ संगोष्ठी का आयोजन

0
46

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज के विज्ञान संकाय में संकाय प्रभारी डा0 नीता गुप्ता के संयोजन में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसका शुभारम्भ प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस संगोष्ठी में अर्पिता वाष्र्णेय, रश्मि पाल, अश्मिता, प्रिया नन्दन, मोनिका यादव, अंजुम सैफी, सौम्या सिरोही, शिवांगी, स्वाति वाष्र्णेय, दीक्षा गुप्ता, यशी शर्मा आदि छात्राओं ने माइक्रोओर्गेनिज्म एण्ड हयूमन डिसीजेस, ग्लोबल वार्मिंग काॅसेज एण्ड इफेक्टस, सिक्योरिटी एण्ड प्राइवेसी इश्यू इन सोशल नेटवर्किंग साइट, बर्थ आॅफ आॅवर प्लेनेट विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये।

       इस अवसर पर प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने छात्राओं को आशीष वचन देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं के ज्ञानवर्धन के लिये होते हैं। इनका आयेजन समय समय पर होते रहना चाहिये जिससे छात्राओं का मार्गदर्शन किया जा सके।

कार्यक्रम का संचालन बीएससी प्रथम सेमिस्टर की छात्रा प्रिया नन्दन द्वारा किया गया। विज्ञान संकाय प्रभारी डा0 नीता गुप्ता के संयोजन में इस कार्यक्रम का आयोजन संकाय की प्रवक्ताओं डा0 सपना अग्रवाल, डा0 रेनु गुप्ता, डा0 इमराना व साक्षी राघव द्वारा किया गया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रजनीश का विशेष सहयोग रहा।