सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज के विज्ञान संकाय में विभाग प्रभारी डा0 नीता गुप्ता के संयोजन में विज्ञान बनाम अंधविश्वास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। जिसके उपरान्त सभी का मैजीकल वैलकम किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विज्ञान के माध्यम से अंधविश्वास को दूर किया जाना था। छात्राओं ने इसे प्रयोगात्मक रुप तथा मैजीकल टिक्स से प्रदर्शित कर दर्शकों का ज्ञान वर्धन किया। बीएससी तृतीय वर्ष की छात्राओं ऋतिका महाजन, शिल्पी, मुस्कान, मोहिनी, प्राची, शिवी, निशा, शिवानी, विशाखा व कुमकुम ने लघु नाटिका के माध्यम से दिखाया कि बाबा लोग किस प्रकार भोली भाली जनता को मूर्ख बनाते हैं।

वह किस प्रकार भूत भगाते हैं, सिक्के से भभूत बनाते हैं तथा किस प्रकार भगवान की मूर्ति आदि प्रकट करते हैं। इसके अलावा महिमा आदि छात्राओं ने मैजीकल वाटर, पोटेशियम परमैग्नेट एण्ड ग्लिसरन, लेमन डेन्सिटी, क्लाॅथ बर्निंग विद एल्कोहल, स्कास मेकिंग, डान्सिंग विद ग्रीन एण्ड ब्लू फ्लेम, इनफ्लेट ए बैलून विदआउट एयर, ग्रीन फ्लेम, लिफ्टिंग गिलास आदि और भी चमत्कार करके दिखाये। प्राचार्या जी ने विश्वास व अंधविश्वास के बीच अंतर बताते हुए प्रत्येक छात्रा को अंधविश्वास के छिपे तथ्य को जानने के लिये प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन डा0 सपना अग्रवाल ने किया। विज्ञान संकाय की प्रवक्ताओं डा0 रेनु गुप्ता, डा0 इमराना, रश्मि तथा सोनल ने कार्यक्रम के संोजनन में संयोजिका डा0 नीता गुप्ता का पूर्ण सहयोग किया। कार्यक्रम में डा0 संगीता गोयल, डा0 सोनिया बिन्द्रा, डा0 प्रीति चैधरी, शीतल गहलौत, अमनदीप कौर, मोनिका राघव, डा0 आरती ओझा, डा0 सुमिता शर्मा, डा0 दीपा पाठक, डा0 सुनीता उपाध्याय, डा0 बबीता, प्रियंका, डा0 शीतल यादव, रितु, प्रिंसी चैधरी, अंजली मिश्रा, नेहा शर्मा आदि प्रवक्ताओं ने उपस्थित होकर छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहा।