सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज के संगीत विभाग में विभागाध्यक्ष डा0 सोनिया बिन्द्रा के संयोजन में सामूहिक पोस्टर प्रतियोगिता तथा पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल, प्रतियोगिता की निर्णायिका डा0 अर्चना कुमारी, संगीत विभाग प्रभारी डा0 सोनिया बिन्द्रा, अंजलि मिश्रा तथा ऋतु गुप्ता ने सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।
जिसके उपरान्त प्रिया शंखधार, खुशबू, शिवानी जोशी, साक्षी, अनु गौड़ तथा पारुल अरोरा ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। प्राचार्या तथा निर्णायिका महोदया का स्वागत डा0 सोनिया बिन्द्रा तथा अंजलि मिश्रा ने पुष्प गुच्छ देकर किया।
अंजलि मिश्रा द्वारा संगीत विभाग की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की गयी। सभी छात्राओं ने अपने अपने पोस्टर निर्णायक मण्डल को दिखाये। मुस्कान रानी, संध्या, प्राची, दिव्या शर्मा, अंशु सागर तथा खुशी गुप्ता प्रथम, गुंजन शर्मा, इति गौड़, प्रियंका, सिमरन, अवंतिका व मानसी चैहान को द्वितीय तथा अर्पणा सक्सैना, रिया वाष्र्णेय, लवी शर्मा, प्राची बंसल, शीवा लक्ष्मी आदि को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके उपरान्त संगीत विभाग में वार्षिक लिखित व प्रयोगात्मक टेस्ट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
जिसमें गायन में बी0ए0 द्वितीय वर्ष में कोमल, बी0ए0 तृतीय वर्ष में प्रिया शंखधार, तबला वादन में बी0ए0 द्वितीय वर्ष में शिल्पी तथा बी0ए0 तृतीय वर्ष में विनेश शर्मा को शील्ड प्रदान की गयी। अंत में प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल तथा निर्णायिका डा0 अर्चना कुमारी ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में मानसी, अनु गौड़, पारुल अरोरा, ज्योति राजपूत, गुंजन शर्मा तथा सविता रानी का सहयोग रहा।