एनकेबीएमजी के संस्कृत विभाग में श्लोक गायन व निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

0
17

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज के संस्कृत विभाग में श्लोक गायन व निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसका शुभारमभ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल, निर्णायक मण्डल की सदस्या डा0 अर्चना कुमारी, संस्कृत विभागाध्यक्ष डा0 संगीता गोयल, विभाग प्रवक्ताओं डा0 रंजना अग्रवाल तथा डा0 राका शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

निबंध प्रतियोगिता में 12 तथा श्लोक गायन प्रतियोगिता में 17 छात्राओं ने प्रतिभागिता की।

         निबंध प्रतियोगिता में कामना दीक्षित प्रथम, प्राची शर्मा द्वितीय तथा कांशी  तृतीय स्थान पर रहीं। विमला देवी व साक्षी शर्मा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। श्लोक गायन में छात्राओं ने मेघदूत, भगवत गीता, अभिज्ञान शांकुतलम आदि के श्लोकों का गायन किया। इस प्रतियोगिता में कामना दीक्षित प्रथम, लज्जावती द्वितीय तथा कांशी ने तृतीय स्थान पर रहीं। प्राची शर्मा व साक्षी शर्मा को प्रोत्साहन पुरस्कर दिया गया।

कार्यकम का संयोजन विभाग की प्रवक्ता डा0 रंजना अग्रवाल एवं डा0 राका शर्मा ने किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता के निर्णायकमण्डल में डा0 अर्चना कुमारी व डा0 रंजना अग्रवाल शामिल थीं। संचालन छात्रा कामना दीक्षित ने किया। प्राचार्या महोदया ने संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार पर बल दिया। डा0 संगीता गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया।