एनकेबीएमजी के हिन्दी विभाग में हुआ काव्य पाठ का आयोजन

0
56

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में हिन्दी विभाग के तत्वाधान में हिन्दी काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। डा0 रंजना अग्रवाल संस्कृत विभाग तथा डा0 स्नेहलता पांडे ने निर्णायकगण की भूमिका का निवर्हन किया। अतिथिगण को बैज लगाकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा0 रंजना अग्रवाल हिन्दी विभाग ने करते हुए छात्राओं को प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी।

         प्रतियोगिता में 25 छात्राओं ने प्रतिभागिता की। प्रतियोगिता में लावण्या जोशी प्रथम, निहारिका भारती द्वितीय तथा खुशी तृतीय स्थान पर रहीं। डिम्पल शर्मा व शिमायला को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। विजयी छात्राओं को प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल तथा निर्णायक मण्डल की सदस्याओं ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में डा0 सुमिता शर्मा, डा0 दीपा पाठक, मोनिका राघव, प्रियंका आदि प्रवक्ताओं ने उपस्थित रहकर छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। अंत में हिन्दी विभाग की प्रभारी तथा कार्यक्रम की संयोजिका डा0 स्नेहलता पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त किया। आयोजन में विभाग की प्रवक्ताओं अंजुलिका मिश्रा, अलका धीमान, मिनी अग्रवाल का सराहनीय योगदान रहा।