सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। एनकेबीएमजी पीजी कालिज में शासन के निर्देशानुसार मनाये जा रहे पंचदिवसीय शिक्षक पर्व की श्रंखला में गुरुवार को हिन्दी विभाग के तत्वाधान में काव्य पाठ तथा छात्राओं के लिये वीर, उम्मीद, यूनीफार्म, एजूकेशन सिस्टम आदि लघु फिल्मों का प्रसारण किया गया।
जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि महाराजा हरिशचन्द्र पीजी कालिज मुरादाबाद के प्राचार्य प्रोफेसर सुधीर कुमार एवं महाविद्यालय की प्राचार्या प्राफेसर अलका रानी अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती एवं डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया गया।
प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि शिक्षक का कार्य ही होता है जीवन पर्यन्त सीखना और सिखाना। मुख्य अतिथि , संस्कृत विभाग की डा0 रंजना अग्रवाल, हिन्दी विभाग की डा0 रंजना अग्रवाल, विभा सिंह तथा छात्रा अनामिका श्रीवास्तव आदि ने भी अपने विचारों तथा काव्य पाठ का प्रस्तुतिकरण किया।
कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर प्रीति देवी ने किया। हिन्दी विभाग की प्रभारी तथा कार्यक्रम संयोजिका डा0 स्नेहलता पाण्डेय ने शैक्षिक फिल्मों की सर््क्रीनिंग के दौरान फिल्मों में निहित भावनात्मक पक्ष को छात्राओं के सम्मुख उजागर किया। उन्होने सभी का आभार भी व्यक्त किया।
इस दौरान महाविद्यालय की प्रवक्तायें डा0 सुमिता शर्मा, डा0 राका शर्मा, डा0 दीपा पाठक, डा0 अपर्णा राय, शीतल गहलौत, डा0 ममता शर्मा आदि उपस्थित रहीं। शैक्षिक फिल्मों की सर््क्रीनिंग में कार्यालय कर्मचारी महक राजन, अंकित गुप्ता आदि का सहयोग रहा।