एनकेबीएमजी में कोविड 19 के द्वितीय वैक्सीनेशन शिविर का हुआ आयोजन

0
88

सम्भल/चन्दौसी (आलोक शर्मा/ राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में कोविड 19 के द्वितीय वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन नोडल अधिकारी डा0 प्रीति चैधरी के नेतृत्व में महाविद्यालय चिकित्सा समिति व कोविड हैल्प डेस्क के सदस्यों द्वारा किया गया। जिसका शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने सीएचसी चन्दौसी के चिकित्साधिकारी डा0 हरवेन्द्र सिंह को बैज लगाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया।

चिकित्सा समिति प्रभारी डा0 सुमन गुप्ता ने प्राचार्या जी को बैज लगाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि डा0 हरवेन्द्र सिंह ने छात्राओं को पिछले वर्षों में फैली महामारी तथा उससे बचाव के लिये वैक्सीन के वारे में विस्तार से जानकारी देते हुए वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित किया।

       प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने इस वैक्सीनेशन कैम्प के द्वारा छात्राओं को महामारी से बचने के लिये प्रोत्साहित किया। द्वितीय कोविड 19 टीकाकारण के लिये संयुक्त चिकित्सालय चन्दौसी से चिकित्साधिकारी डा0 हरवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में डा0 गौरी वाष्र्णेय, गिरिजा शंकर जोशी उर्फ गौरव जोशी, पूनम गांधी व विवेक चैहान ने सहयोग किया।

इस शिविर में कुल 85 छात्राओं का वैक्सीनेशन किया गया। संचालन प्रिंसी चैधरी ने किया। महाविद्यालय अनुशासन समिति की प्रीफेक्ट्स एवं रासेयो स्वंय सेविकाओं का सहयोग रहा। प्रोग्राम के आयोजन में चिकित्सा समिति प्रभारी डा0 सुमन गुप्ता, डा0 नीता गुप्ता, अंजुलिका, प्रिंसी चैधरी तथा कर्मचारीगण संजीव कुमार व पुष्पा देवी का सहयोग रहा। महाविद्यालय की छात्राओं ने टीकाकरण शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा प्रोग्राम को सफल बनाया।