एनकेबीएमजी में चल रहे एनसीसी कैडर में कैड्टिस को दिया गया प्रशिक्षण

0
36

सम्भल/चन्दौसी (आलोक शर्मा /राकेश हर्ष वर्धन)। एनकेबीएमजी पीजी कालिज में चलाये जा रहे एनसीसी कैडर के तीसरे दिन एनसीसी प्रभारी मेजर डा0 सोनिया बिन्द्रा ने प्रातः 8 बजे घने कोहरे व शीतलहर के बीच झण्डे को सलामी देकर शिविर का शुभारम्भ किया। इस शिविर में एनकेबीएमजी पीजी कालिज की 105 एनसीसी कैडिट्स प्रतिभाग कर रही हैं।

सर्वप्रथम ड्रिल के चार कालांश चले। जिसमें सभी कैडिट्स ने तेज चलते चलते दाहिने देख, सैल्यूट का प्रशिक्षण प्राप्त किया। उसके बाद दो कालांश मैप रीडिंग के चले। जिसमें मैप से ग्राउण्ड तथा ग्राउण्ड से मैप की रीडिंग समझाई गयी।

      कम्पास क्या है तथा उसके अंगों को कैडिट्स को समझाया गया। मैप रीडिंग से संबधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का समावेश बी और सी प्रमाणपत्र की परीक्षा में होता है। नक्शे से अपनी आॅनलाइन पोजीशन निकालना भी सिखाया गया। उत्तर कितने प्रकार के होते हैं इत्यादि को बोर्ड पर लिखकर समझाया गया। कब्र, टापू, वीरान क्षेत्र, बंजर जमीन, रेलवे लाइन, पानी अत्यादि के चिन्ह सभी कैडिट्स को समझाये गये। लंच ब्रेक के बाद दो कालांश एफसीबीसी के पाठ्यक्रम के लगाकर सभी कैडिट्स को एफसीबीसी के वारे में प्रशिक्षण दिया गया। इस आयोजन में अदिति शर्मा, काजल, अंजलि, संजना रस्तोगी, सिम्पल जोशी, प्रीति, श्विानी, कविता, अनुकृति शर्मा, ज्योति राजपूत, आरती, रेशम, सलोनी, सुहानी, अबनी शर्मा, शिवानी, कशिश,़. प्राची व अजय कुमार का सहयोग रहा।