सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में एनसीसी प्रभारी मेजर डा0 सोनिया बिन्द्रा के संयोजन में चल रहे एनसीसी के कैडर कैम्प में पाँचवे व अन्तिम दिन का शुभारम्भ सुबह 8 बजे डा0 सोनिया बिन्द्रा के नेतृत्व में झण्डे को सलामी देने के बाद परेड के साथ किया गया। महाविद्यालय की एनसीसी की समस्त 105 कैडिट्स को चार कम्पनियों एल्फा, ब्रेबो, चार्ली व डाल्टा में बाँटा गया। इन चारों कम्पनियों की परेड प्रतियोगिता करवा गयी। जिसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाली कम्पनियों को पुरस्कृत किया गया।
कैडर में अंतिम दिन दो कालांश अब्सडीकल के प्रशिक्षण के करवाये गये। जिसमें समस्त कैडिट्स ने कम्पनी अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त किया। दो कालांश परेड के करवाये गये। जिसमें पीछे मुड़, चलते चलते सैल्यूट, बाँयें देख, दाँये देख आदि सिखया गया। दो कालांश एफसीबीसी के तथा जनरल विषयों के करवाये गये। जिसमें हमारी सेना का अध्यक्ष कौन है आदि की जानकारी कैडिट्स को दी गयी।
दो कालांश बी तथा सी प्रमाणपत्र की परीक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नों के करवाये गये। अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या ने दोनों एनसीसी स्टाफ नायब सूबेदार एस0सी0 नायडू तथा सी0एच0एम0 मौहम्मद मुमताज का आभार व्यक्त किया तथा सभी कैडिट्स को परीक्षा की तैयारी के लिये शुभ आशीर्वाद दिया। कैडर के अन्तिम दिन बीएमजी इण्टर कालिज की 53 एनसीसी कैडिट्स भी उपस्थित थीं।
सभी कैडिट्स को एनसीसी प्रभारी मेजर डा0 सोनिया बिन्द्रा ने परीक्षा की तैयारी तथा सफलता के लिये आशीर्वाद तथा शुभकामनायें दीं। इस आयोजन में अदिति शर्मा, काजल, अंजलि, संजना रस्तोगी, सिम्पल जोशी, प्रीति, शिवानी, कविता, अनुकृति शर्मा, ज्योति राजपूत, आरती, रेशम, सलोनी, सुहानी, अबनी शर्मा, शिवानी, कशिश,़. प्राची, अनुप्रिया, मानसी तिवारी, मानसी मिश्रा, रति चैधरी, नेहा आदि व अजय कुमार का सहयोग रहा।