सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत छात्राओं को स्वास्थ्य संबधी जानकारी देने हेतु एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने मुख्य अतिथि तथा वक्ता सीएचसी चन्दौसी की डा0 गौरी वाष्र्णेय को बैज लगाकर किया।
जिसके उपरान्त मिशन शक्ति की प्रभारी डा0 नीता गुप्ता ने प्राचार्या जी को बैज लगाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंतर्गत प्राचार्या के दिशा निर्देशन में बालिका हैल्थ क्लब का गठन किया गया। जिसे उरजा का नाम दिया गया।
मुख्य अतिथि डा0 गौरी वाष्र्णेय ने छात्राओं को फीमेल हाईजीन की विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें महिलाओं की आम समस्याओं तथा उनके निदान के वारे में विस्तार से तथा व्यवहारिक रुप से बताया। उन्होने छात्राओं की मूल समस्या मासिक धर्म की अनियमितता, उसके कारण तथा उसको नियमित करने के लिये विभिन्न प्रकार के योगासन तथा दवाईयों आदि के वारे में बताया। उन्होने ब्रेस्ट में होने वाले दर्द तथा अन्य समस्याओं तथा उनके निदान की भी जानकारी दी। इसके अतिक्ति शरीर की साफ सफाई खासतौर पर जननांगों की सफाई के तरीकों की भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होने मासिक धर्म आदि की समस्याओं से निदान के लिये किये जाने वाले योगासन स्वंय भी करके दिखाये तथा छात्राओं से भी करवाये।
प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने छात्राओं से संकोच त्याग कर अपनी समस्यायें डाक्टर के समक्ष रखने को कहा। उन्होने कहा कि शक्ति का मतलब सिर्फ पावर नहीं वरन सम्मान, सुरक्षा तथा स्वावलम्बन भी है। कार्यक्रम के आयोजन में अमनदीप कौर तथा डा0 बबीता का सहयोग रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्रायें भारी संख्या में उपस्थित रहीं। डा0 रीता, डा0 शिखा बंसवाल, शीतल आदि प्रवक्तायें उपस्थित रहीं। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षणेत्तर स्टाफ एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अजय एवं पुष्पा का योगदान रहा।