एनकेबीएमजी में छात्र कल्याण परिषद द्वारा कार्यशाला का हुआ आयोजन

0
32

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में छात्र कल्याण परिषद के तत्वाधान में अनुपयोगी सामग्री से उपयोगी एवं सुन्दर वस्तुओं के निर्माण के विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यवाहक प्राचार्या डा0 संगीता गोयल के निर्देशन तथा छात्र कल्याण परिषद प्रभारी डा0 अमिता चैधरी के संयोजन में किये गये इस कार्यक्रम का संचालन समिति सदस्या विभा सिंह द्वारा किया गया।

        कार्यशाला में जयपुर राजस्थान से आये हरीश कुमार ने अनुपयोगी सामग्री से विभिन्न प्रकार की वस्तुएं जैसे कबूतर, ताजमहल, फूल एवं मोर आदि बनाना सिखाया। छात्राओं ने उपस्थित होकर इन चीजों को बनाना सीखा।

कार्यक्रम में छात्र कल्याण परिषद समिति के सदस्यों प्रियंका, अंजुलि अग्रवाल एवं डा0 इमराना का सहयोग रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी प्रवक्तायें डा0 रंजना अग्रवाल संस्कृत विभाग, डा0 रीता सिंह, डा0 प्रीति चैधरी, हेमलता भारती, डा0 सुनीता उपाध्याय, डा0 बबीता, अमनदीप कौर, मोनिका राघव, प्रीति देवी, डा0 नीता गुप्ता, डा0 सपना अग्रवाल, डा0 रेनु गुप्ता, डा0 शीतल यादव, मनीषा अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं।