सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में रिसर्च सुपरवाईजर डा0 अलका रानी अग्रवाल के निर्देशन में पीएचडी के वाॅयवा का आयोजन किया गया।
जिसमें रिसर्च स्काॅलर पूर्णिमा पाण्डेय ने पीपीटी के माध्यम से पीएचडी वाॅयवा शोध विषय कैलियेडोस्कोपिक रेंज आॅफ ग्लोबल इश्यूज इन सलैक्ट नाॅविल्सआॅफ नडाइन गोर्डीमर पर पूर्ण आत्म विश्वास के साथ धारा प्रवाह अंदाज में अपनी सराहनीय प्रस्तुति दी।
अपनी प्रस्तुति के उपरान्त पूर्णिमा पाण्डेय ने अपनी सुपरवाईजर डा0 अलका रानी अग्रवाल द्वारा पूंछे गये प्रश्नों के सारगर्भित उत्तर देकर न केवल उनको पूर्ण रुप से संतुष्ट किया वरन अपनी शैली से उनको प्रभावित भी किया।
इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग की प्रवक्तायें डा0 कविता महाली, डा0 प्रीति चैधरी, डा0 सुनीता उपाध्याय, डा0 हेमलता भारती, डा0 शीतल यादव, डा0 मनीषा अग्रवाल के साथ साथ एम0ए0 पूर्वार्द्ध एवं उत्तरार्द्ध अंग्रेजी की छात्रायें उपस्थित रहीं।