सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में मिशन शक्ति के तत्वाधान में चल रहे तीन दिवसीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन किया गया। शिविर के तीसरे व अंतिम दिन संभल ताइक्वांडो एकेडमी के सचिव सुरेश कुमार, चन्दौसी ताइक्वांडो एकेडमी की महिला कोच ब्लैक बैल्ट रेखा व अवनी सिंह ने छात्राओं को फ्रंट जम्प किक, हैमर किक, नेक सेल्फ डिफेंस, हेयर अटैक, पंचिंग का प्रयोग करते हुए आत्म सुरक्षा के गुणों के वारे में पूर्ण जानकारी दी।
महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने कार्यक्रम के समापन में आत्म रक्षा के गुरों की जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं को विपरीत परिस्थितियों में अपनायी जाने वाली विभिन्न रणनीतियों के वारे में पूर्ण जानकारी होनी चाहिये। उन्होने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हैल्प लाइन्स के नम्बरों की जाकारी भी छात्राओं को दी।
सुरेश कुमार ने कहा कि आज के समय में प्रत्येक बेटी को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण लेना चाहिये ताकि विषम परिस्थितियों में वह अपनी सुरक्षा स्वंय कर सकें। कार्यक्रम की संयोजिका शिन शक्ति की प्रभारी डा0 नीता गुप्ता ने कहा कि नारी की प्रतिष्ठा एक सभ्य परिवार, समाज और देश की पहचान है।
प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाली समस्त छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अमनदीप कौर तथा ललिता कथूरिया का सहयोग रहा।