एनकेबीएमजी में धूमधाम से मनायी गयी गांधी व शास्त्री  जयन्ती

0
88

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में महात्मा गांधी की 153वीं तथा लाल बहादुर शास्त्री की 118वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी। जिसका शुभारम्भ उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने ध्वजा रोहण कर किया।

जिसके उपरान्त प्राचार्या जी ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यापर्ण, दीप प्रज्जवलित व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धान्जली दी। जिसमें समिति के सदस्यों ने उनका सहयोग किया। सभी उपस्थित प्रवक्ताओं ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

       सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ कार्यक्रम संचालिका डा0 शिखा बंसवाल ने सत्य का तेल, अहिंसा की बाती, अमर ज्योति जलती रहे, तेरे पदचिन्हों पर बापू दुनिया सारी चलती रहे पंक्तियों के माध्यम से किया।

जिसके उपरान्त छात्रा यशी द्वारा गांधी जी तथा वन्दना द्वारा शास्त्री जी के जीवनवृत पर प्रकाश डाला गया। अनु गौढ़, रेशु चैधरी, खुशबू, कोमल, पूजा, नीलम आदि छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।

प्रवक्ताओं रितु गुप्ता तथा अंजली मिश्रा के निर्देशन में छात्राओं ने गांधी जी का प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेरे कहिये तथा रामधुन गाकर गांधी जी को नमन किया। पूजा ने ढ़ोलक पर संगत दी।

अंत में राष्टीय पर्व समिति प्रभारी डा0 शिखा बंसवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति सदस्य डा0 बबीता, प्रीति देवी, डा0 मनीषा का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त प्रवक्तायें उपस्थित रहीं।