एनकेबीएमजी में नशा मुक्ति अभियान पर हुआ कार्यक्रम

0
27

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल के मार्ग दर्शन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि एसडीएम चन्दौसी राजपाल सिंह तथा महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

प्राचार्या जी ने मुख्य अतिथि को बैज लगाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी छात्राओं तथा शिक्षिकाओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलवायी। जिसके उपरान्त उन्होने नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय में हुई पोस्टर प्रतियोगिता में स्थान पाने वाली छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

         पुरस्कार पाने वाली छात्राओं में अल्तशा प्रथम, फलक नाज तथा शताक्षी द्वितीय, नीलम कुमारी तृतीय, राशि भारती तथा प्रवेश कुमारी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने छात्राओं को नशा मुक्ति की जानकारी देते हुए बताया कि अगर नशा करना ही है तो किताबों से करो, अच्छी आदतों से करो।

प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने भी नशा मुक्ति पर अपने विचार रखे। उन्होने मुख्य अतिथि का आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम की संयोजिका डा0 भावना विष्ट रहीं। संचालन डा0 प्रीति चैधरी ने किया। कार्यक्रम में समिति की सदस्यों डा0 रेनु गुप्ता, आरती ओझा, डा0 प्रीति चैधरी का सक्रिय सहयोग रहा।

अंत में मुख्य अतिथ तथा प्राचार्या ने हरी झंडी दिखाकर नशा मुक्ति अभियान की जागरुकता रैली को रवाना किया। रैली में लगभग 50 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की डा0 अर्चना कुमारी, डा0 सोनिया बिन्द्रा, मोनिका राघव, प्रियंका, डा0 शीतल यादव, डा0 मनीषा अग्रवाल, प्रिंसी आदि प्रवक्तायें तथा समस्त छात्रायें उपस्थित रहीं।