एनकेबीएमजी में परशुराम के जीवन पर आधारित कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0
56

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में आजादी का अमृत महोत्सव समिति द्वारा परशुराम जयन्ती के अवसर पर भगवान परशुराम के जीवन से संबधित कथा प्रसंग व विचारों पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें महाविद्यालय की बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा अनामिका श्रीवास्तव ने रामचरित मानस से परशुराम लक्ष्मण संवाद प्रस्तुत किया। बीएड की ही छात्रा आयुषि वाष्र्णेय ने भगवान परशुराम के जीवन से संबधित अनेक कथा प्रसंग सुनाये।

       अनामिका ने भगवान परशुराम के विचारों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर पर भी अपने विचार प्रस्तुत किये। महाविद्यालय की संस्कृृत विभाग की प्रभारी डा0 संगीता गोयल ने परशुराम की पितृभ्क्ति व उनके छठे अवतार के रुप में किये गये महान कार्यों से अवगत करवाया।

प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन महाविद्यालय की आजादी का अमृत महोत्सव समिति प्रभारी व रासेयो की कार्यक्रम अधिकारी डा0 रीता ने किया। इस अवसर पर समिति की सदस्या डा0 मनीषा अग्रवाल, शीतल व डा0 बबीता उपस्थित रहीं।