सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। चन्दौसी नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में शासन के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल के निर्देशन व अमृत महोत्सव कार्यक्रम प्रभारी डा0 रीता के संयोजन में 11 से 17 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया गया था।
जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगितायें जैसे पोस्टर, स्लोगन, सेल््फी विद तिरंगा, स्वतंत्रता दिवस पर महिला क्रान्तिकारी रुप सज्जा आदि कराई गयी थीं। हर घर तिरंगा अभियान का समापन बुधवार को इन प्रतियोगिताओं की विजयी छात्राओं को प्राचार्या द्वारा पुरस्कृत कर धूमधाम से किया गया।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के अनुपालन में प्राचार्या ने उपस्थित शिक्षिकाओं व छात्राओं को स्वंय, अपने परिवार व आस पास के लोगों को नशे जैसी सामाजिक बुराई के प्रति जागरुकता अभियान चलाने के लिये प्रेरित किया। उन्होने सभी को नशा मुक्ति हेतु शपथ ग्रहण करवाकर नशा मुक्त भारत बनाने की प्रतिज्ञा करवाई।
कार्यक्रम का संचालन डा0 रीता द्वारा किया गया। इस अवसर पर आरती ओझा, डा0 बबीता, डा0 नीता गुप्ता, विभा सिंह, अमनदीप कौर, प्रियंका, डा0 इमराना, अंजुलि अग्रवाल आदि शिक्षिकाओं सहित अनेक छात्रायें उपस्थित रहीं।