एनकेबीएमजी में पुरस्कार वितरण के साथ हुआ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन

0
17

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में खेल समिति के तत्वाधान तथा क्रीडा अधिकारी अमनदीप कौर के संयोजन में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण के साथ समापन किया गया।

समापन से पूर्व दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्रार्चाया डा0 अलका रानी अग्रवाल ने क्रीडा अधिकारी अमनदीप कौर के साथ बैडमिंटन खेलकर किया। दूसरे तथा अंतिम दिन बैडमिंटन, कैरम तथा चैस आदि की प्रतियोगितायें कराई गयीं।

       समापन समारोह में महाविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य पंकज शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत बैज लगाकर तथा उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। उन्होने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है। मुख्य अतिथि ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है न कि हार जीत। छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना चाहिये।

कैरम प्रतियोगिता में डौली विश्वास प्रथम, सोनिया खान द्वितीय तथा अनम तृतीय स्थान पर रहीं। शतरंज प्रतियोगिता में निधि प्रथम, कशिश द्वितीय तथा कंचन तृतीय स्थान पर रहीं। बैडमिंटन में शुभि दिवाकर प्रथम, शिम्पी यादव द्वितीय तथा अदिति शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। मुख्य अतिथि ने प्रथम तथा द्वितीय दिन आयोजित सभी प्रतियोगिताओं की विजयी छात्राओं को प्रमाणपत्र तथा शील्ड देकर सम्मानित किया। प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने इस कार्य में उनका सहयोग किया। आयोजन को सफल बनाने में खेलकूद समिति के सदस्यों डा0 प्रीति चैधरी, प्रियंका, विभा सिंह, साक्षी राघव का पूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर महविद्यालय की प्रवक्ताओं डा0 सुनीता उपाध्याय, डा0 अर्पणा राय, डा0 रीता, डा0 नीता गुप्ता, डा0 रेनु गुप्ता, डा0 शिखा बंसवाल, डा0 भावना विष्ट, हेमलता भारती, डा0 प्रीति देवी, डा0 इमराना, नेहा आदि ने उपस्थित रहकर छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। कर्मचारियों मुकेश, रजनीश कुमार, अंकित, अजय, सत्येन्द्र कुमार, पुष्पा, गीता, राजेन्द्र आदि का सहयोग रहा।