एनकेबीएमजी में पोस्टर व कोलाज के द्वारा छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति किया गया जागरुक

0
77

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत साइबर क्राइम के प्रति छात्राओं को जागरुक करने के लिये पोस्टर एवं कोलाज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसका शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने छात्राओं को साइबर क्राइम तथा इससे बचने के उपायों के वारे में विस्तार से बताते हुए किया। डा0 रंजना अग्रवाल हिन्दी विभाग ने प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका का निवर्हन किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।

        कोलाज प्रतियोगिता में बी0एड0 द्वितीय वर्ष की छात्रा अनामिका श्रीवास्तव ने प्रथम, बी0एससी0 द्वितीय वर्ष की छात्रा श्रेया शर्मा ने द्वितीय तथा दिव्या राघव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पोस्टर प्रतियोगिता में नीलम कुमारी प्रथम, कशिश द्वितीय तथा अनम तृतीय स्थान पर रहीं। काजल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। निर्णायिका डा0 रंजना अग्रवाल ने छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरुक करते हुए उन्हें इंटरनेट का सही इस्तेमाल करने के लिये प्रेरित किया।

प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने साइबर क्राइम से बचने के लिये तकनीकी जानकारियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के आयेजन में मिशन शक्ति प्रभारी डा0 नीता गुप्ता, अमनदीप कौर, एवं डा0 बबीता का सहयोग रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षणेत्तर स्टाफ व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अजय एवं पुष्पा का सहयोग रहा।