सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में प्रथम बार प्रोजेक्टर के माध्यम से प्री पीएचडी वाॅयवा का आयोजन किया गया। जिसमें अमृता सिंह शोध छात्रा अंग्रेजी विभाग एनकेबीएमजी पीजी कालिज चन्दौसी रजिस्टर्ड एमजेपी रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली ने प्री पीएचडी वाॅयवा की प्रस्तुति पीपीटी के माध्यम से रिसर्च सुपरवाइजर डा0 अलका रानी अग्रवाल प्राचार्या के निर्देशन में की। छात्रा का शोध विषय इंटरसेक्शनल फेमिनिज्म इन द सलैक्ट वक्र्स आॅफ बेबी कंबले इस्मत चुगतई एण्ड रजम कृष्णा रहा। शोध छात्रा द्वारा सराहनीय प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग की प्रवक्तायें डा0 कविता महाली, डा0 सुनीता उपाध्याय, डा0 प्रीति चैधरी, डा0 शीतल यादव, डा0 मनीषा अग्रवाल के साथ साथ एम0ए0 की 16 छात्रायें उपस्थित रहीं। सभी ने छात्रा को प्री पीएचडी वाॅयवा के लिये शुभकामनायें दीं।